प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष गंगोत्री योगी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी नेम नाथ योगी को पिपरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पारिवारिक विवाद के दौरान अपनी ही बहन पर हंसिया से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। घायल गंगोत्री योगी का उपचार फिलहाल निजी अस्पताल में जारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 26 जनवरी की शाम की है। महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष गंगोत्री योगी ग्राम मोहगांव स्थित अपने भाई नेम नाथ योगी के घर गई हुई थी। इसी दौरान नेम नाथ अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। घर में मौजूद गंगोत्री योगी ने जब बीच-बचाव करते हुए भाभी को वहां से सुरक्षित बाहर भेजा तो इससे नाराज होकर आरोपी भाई ने पास में रखे हंसिया से अपनी बहन गंगोत्री पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में गंगोत्री योगी के सिर, हाथ, पैर और पीठ में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने तत्काल उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। मामले की सूचना मिलते ही पिपरिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। लगातार पतासाजी के दौरान शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी नेम नाथ योगी को गिरफ्तार किया।
इस मामले में डीएसपी पिपरिया आशीष शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने अपनी बहन पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। मामले की विवेचना जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


