मनोज यादव, कोरबा। जिला मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीज की मौत हो गई है. 35 वर्षीय युवक की मौत से पहले परिजनों ने आईसीयू में हंगामा भी मचाया. मृतक की पत्नी का आरोप है कि डॉक्टर ने उन्हें कहा कि डेंगू के मरीज बचते नहीं, मरीज को कई प्रकार की दिक्कत है, जिससे इस बात पर परिजन भड़क गए. वहीं पत्नी रो-रोकर बुरा हाल हो गया और परिजन हंगामा मचाने लगे. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दीपक कुर्रे पोड़ी खुर्द गांव का निवासी था, वह डेंगू से पीड़ित था. मरीज का इलाज गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था. हालत गंभीर होने पर मरीज को 17 अगस्त को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं आज सुबह जब मरीज जीवित था तो डॉक्टर ने परिजनों से कहा कि “डेंगू के मरीज बचते नहीं,” और मरीज को कई अन्य समस्याएं हैं, जिस पर परिजन भड़क गए और आईसीयू में हंगामा मचा दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला शांत कराया. मृतक मरीज की पत्नी ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले भर्ती कराने पर वो ठीक थे, खाना भी खा रहे थे. इलाज में लापरवाही की वजह से उसकी हालत और गम्भीर हुई. वहीं आज मरीज की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.
मामले में जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें हंगामा की सूचना दी गई जहां मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली गई. महिला ने डॉक्टर पर आरोप लगाया है, मामले की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक