रायपुर. एक संस्था Desiwoof  द्वारा निःशुल्क एडॉप्शन शिविर “गर्व से देसी” का आयोजन किया. ये आयोजन सूर्या ट्रेसर आइलैंड मॉल भिलाई में किया गया.

जिसके अंतर्गत घायल एवम बेघर देसी कुत्तों के बच्चों को गोद लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ही देसी कुत्तों एडॉप्शन था. कैंप में 14 श्वान थे जिसमें से 7 बच्चों को उनकी खुशियों का घर मिल गया. बहुत से शिक्षित और दयालु लोगों ने दिलचस्पी दिखाई और दुकानों से विदेशी नस्ल के श्वानों को ना खरीद कर उन देसी बच्चो को मौका दिया जिनके सड़क पर रहने की कोई संभावना नहीं थी.

जरूर देखे ये वीडियो

देसीवुफ द्वारा अन्य लोगों को विदेशी नस्ल के श्वानो के ब्रीडिंग के बारे में भी शिक्षित किया गया और यह बताया गया कि विदेशी नस्ल के श्वानो को किस तरह से प्रताड़ित करके बच्चे पैदा करवाए जाते हैं और इसके जरिए किस तरह से अनैतिक व्यापार चलाया जा रहा है. DESIWOOF  की ओर से कुणाल गुप्ता, धर्मांशू , अदिति और अर्चना ने कार्यक्रम का क्रियान्वन किया.

Desiwoof के इस अडॉप्शन शिविर में लोगों ने यह शपथ भी लिया कि वह भविष्य में कभी भी श्वान पालेंगे तो एक देसी श्वान को ही मौका देंगे और हर उस पशु की रक्षा करेंगे जिसका जीवन संकट में हो.