पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। राजधानी रायपुर में सरकारी खर्च पर 15 दिन के गहन उपचार के बाद देबकी व पिता अभिराम घर लौट गए हैं. अब दोनों अपने पैरों से चलने लगे हैं. खबर प्रकाशन के बाद देवभोग कि देबकी व पिता की मदद के लिए सरकार सामने आई. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रयासों ने 19 साल के देबकी यादव के जीवन मे नया रंग घोल दिया है.

21 जून को देवभोग अस्पताल प्रबंधन ने पिता को मेकाहारा व पुत्री को डीकेएस में भर्ती करवा कर उपचार करवाया था. जिसका अब सुखद परिणाम देखने को मिला है. 5 जुलाई को डिस्चार्ज करने के बाद दोनों को देवभोग प्रबन्धन के सुपुर्द कर दिया गया था.

बीएमओ अंजू सोनवानी सहयोगी चिकित्सकों के साथ देबकी व अभिराम को उसके घर छोड़ने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सूखचन्द बेसरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने डॉक्टरों के सम्मान में ताली बजाया. उन्हें साल श्रीफल देकर सम्मानित किया. बेसरा ने इसी जगह से कहा कि पीड़ितों को एक माह तक तैयार गरम भोजन उनके द्वारा करवाया जाएगा.

दवा खर्च मेडिकल एसोसिएशन करेगी वहन

15 दिन के इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से सप्ताह भर की दवा दी गई है. दवा का यह डोज पिता अभिराम को एक माह व बेटी देबकी को 6 माह तक लेना है. प्रति सप्ताह देबकी को मल्टी विटामिन का इंजेक्शन भी लगाया जाना है. दवा व अन्य पूरक आहार में महीने में 1500 से 2000 का खर्च आएगा. मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने कहा कि यह खर्च पीड़ितों के ठीक होने तक देवभोग मेडिकल एसोसिएशन वहन करेगा.

पिता पुत्री की इन लोगों ने की मदद

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने पीड़ितों के हालातों को स्वाथ्य मंत्री सिंहदेव को बताया. जिला से लेकर राजधानी तक अस्पताल में चिकित्सों से सतत सम्पर्क कर राज्य सरकार के निशुल्क उपचार अभियान में सेतु की भूमिका निभाई.

देवभोग में पदस्थ फिजियोथेरिपिस्ट डॉक्टर सौरभ पांडेय 21 जून से लेकर 6 जुलाई दोपहर लगातार पीड़ितों के साथ रहे. भर्ती से लेकर डिस्चार्ज के अलावा उपचार के दरम्यान लगने वाली छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति डॉक्टर पांडेय ने किया.

23 वर्षीय नितिन सागर की भूमिका भी अहम रही. पिता पुत्री का इलाज 24 जून के बाद अलग अलग अस्पताल में होना शुरू हुआ. परिवार रिश्तेदार से कोई भी अटेंडर पीड़ितों के साथ नहीं गए. ऐसे में नितिन सागर पिछले 10 दिनों से अभिराम के अटेंडर के रूप में अपनी सेवा दिया.

इसके अलावा यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव उमेश डोंगरे व घनश्याम प्रधान ने घर आंगन की सफाई का बीड़ा उठाया. समाज सेवी परमेश्वर जैन ने घर के आगे टीन का सेड लगवाया ताकि छोटे से घर के अलावा बारिश से सुरक्षित आंगन भी मिल सके. प्रमेश अवस्थी ने टूटे फाटक को बदलवा कर नया फाटक लगवाया. कांग्रेसी नेता सुधीर अग्रवाल ने नए बिस्तर का इंतजाम करवाया. मोहम्मद फिरोज, रितेश अग्रवाल, अशोक मोहंती का भी विशेष सहयोग रहा.

Read more–  Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival

https://www.youtube.com/watch?v=4ULWU6Haebo

https://www.youtube.com/watch?v=cqnz_FuwxTk&t=1s