अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। तीन दिन पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवा इंजीनियर और व्यवसायी अविनाश गुप्ता की रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आज मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार, दोस्तों और पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि अविनाश अपने परिवार का इकलौता चिराग था।

जानकारी के अनुसार, हाईस्कूल रोड में नगरपालिका के पास मृतक का घर है, जहां से वह अपनी दुकान जाने निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार तीन सवार वाहन चालक ने उसे गंभीर रूप से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।

बता दें कि नगरपालिका के सामने से गुजरने वाला यह मार्ग काफी व्यस्त रहता है। इस सड़क पर हाईस्कूल, कन्या महाविद्यालय, डी.के. महाविद्यालय, कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य स्कूल स्थित हैं। कॉलेज टाइम में युवा और बच्चे तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

लोगों की मांग है कि इस मार्ग पर यातायात पुलिस की व्यवस्था की जाए, साथ ही तेज रफ्तार वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।