प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। मिनी शिमला के नाम से महशूर कवर्धा जिले के चिल्फी घाटी में रविवार का तापमान 6 से 7 डिग्री तक पहुंच गया. कड़ाके की ठंड की वजह से ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील होने लगी है, वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं.

माना जा रहा है कि चिल्फी घाटी में इस सत्र में अब तक का रविवार को सबसे ठंडा दिन रहा. ओस की बूंदें घास-फूस और पेड़-पौधे के पत्तियों में बर्फ के रूप में नजर आने लगी हैं. चिल्फी घाटी की बसाहट मैकल पर्वत पर है, और यहां की खबसूरत प्राकृतिक नजारे को झांकने देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं. खासकर शीत ऋतु में यहां की मनमोहक दृश्य पर्यटकों को अपने ओर खूब आकर्षित करती है.

देखिए वीडियो :

https://youtu.be/dy0AFvmtU-E