धमतरी. गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में हाथियों के विचरण करने और वहां हुए करोड़ों रुपए के शासकीय नुकसान की खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने करीब आधे घंटे पहले प्रकाशित की थी.

जिसके बाद इस खबर का तत्काल असर हुआ है. धमतरी कलेक्टर ने यहां के पर्यटन क्षेत्र में गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दी है.

ये आदेश कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य द्वारा जारी किया गया है. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक गंगरेल पर्यटन क्षेत्र के गार्डन, बगीचा, अंगारमोती मंदिर में पर्यटकों के दर्शन तथा वॉटर स्पोर्ट्स में गतिविधियां आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है.

उन्होंने बताया है कि बरदिहा एवं अन्य रिसोर्ट में पूर्व से आरक्षित अतिथियों का आगमन प्रतिबंध से मुक्त रहेगा, किन्तु अन्य पर्यटकों को सलाह दी गई है कि सुरक्षा की दृष्टि से वे रिसोर्ट, मोटल अथवा होटल के अंदर ही रहें. इसके अलावा हाथी जिन ग्राम पंचायतों में विचरण कर रहे हैं, वहां कलेक्टर ने जनमानस की सुरक्षा के हित में हाई अलर्ट घोषित किया है.

ये है लल्लूराम डॉट कॉम की खबर

Video: मां बनने के बाद Sapna Chaudhary का पहला डांस, आपने देखा क्या ?