मनोज यादव, कोरबा। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चालक बेहोश हो गया. कार का दरवाला लॉक होने के साथ एसी का गैस लीक हो रहा था. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने खतरे को भांपते हुए पहले शीशा तोड़कर कार का दरवाजा खोलते हुए चालक को बाहर निकाला. इसके बाद सांस लेने में आ रही दिक्कत को देखते हुए आरक्षकों ने सीने पर पंपिंग के बाद मुंह से सांस देकर उसका जीवन बचाया.

मामला कोरबा जिले का है. पाली ब्लॉक के चैतमा मार्ग में माखनपुर हाई स्कूल के पास कटघोरा की तरफ से आ रही कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे चालक गंभीर चोट आने की वजह से बेहोश हो गया. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने  देखा कि चालक वाहन के अंदर बेहोशी की हालत में है, वहीं कार का दरवाजा अंदर से लॉक होने के साथ ही AC का गैस लीक हो रहा था.

खतरे को भांपते हुए आरक्षक राजेश राठौर, अनिल कुर्रे और 112 के चालक महेंद्र जायसवाल ने तत्परता दिखाते हुए पहले जैक रॉड से कार का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला एवं चालक को बाहर निकाला. चालक को सांस लेने में हो रही दिक्कत को देखते हुए आरक्षकों ने उसे जमीन पर लेटा कर पहले सीने पर पंपिंग किया और उसके बाद मुंह में सांस देकर उसकी प्राण रक्षा की.  इसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया. घायल व्यक्ति के परिजनों की फोन के जरिए सूचित किया गया.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : हार के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के सामने जमीन पर लेटा प्रत्याशी, रिकाउंटिंग की मांग को लेकर रोता रहा …

बताया गया कि घायल व्यक्ति केआर भाल्लवी कृषि विभाग में मार्केटिंग एसडीओ के पद पर पदस्थ हैं, जो अम्बिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहा था. घायल के परिजनों ने 112 की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है, वहीं दूसरी ओर 112 के जवानों की सूझबूझ और जान बचाने के लिए उठाए गए त्वरित कदम की सभी लोग सराहना कर रहे हैं.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions