महासमुंद. जिले में शासन से विकास के लिए प्राप्त राशि को जारी करने के लिए जनपद सीईओ व बाबू दो प्रतिशत कमीशन की मांग करते हैं. यह आरोप जनपद सदस्य दिग्विजय साहू ने लगाया है. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर से की है.

महासमुंद जनपद के क्षेत्र क्रमांक 15 के जनपद सदस्य दिग्विजय साहू ने कलेक्टर से लिखित शिकायत में कहा है कि जनपद पंचायत महासमुंद में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियो से दुर्व्यवहार किया जाता है. शासन से प्राप्त होने वाली राशि को जारी करने के लिए दो प्रतिशत कमीशन का खुला मांग किया जाता है. कमीशन नहीं देने पर अपने लिपिक को बोलकर राशि जारी करने के लिए रुकवा देते हैं.

इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि आरोप निराधार है. वहीं कलेक्टर का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी जांच के लिए जिला पंचायत सीईओ को आदेशित किया गया है. जांच में जो तथ्य आएगा उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी. जांच के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा.

इसे भी पढ़ें – CG में ED का छापा : कांग्रेस नेता, IAS अधिकारी और कारोबारियों के यहां चल रही कार्रवाई

Bus Accident : हाईवे पर बस और ट्रक में टक्कर, 10 लोगों की मौत, 35 घायल

CG NEWS : हाईकोर्ट ने कहा – मामूली बातों पर झगड़ा और विवाद तलाक का पर्याप्त आधार नहीं