प्रतीक चौहान. रायपुर. डीकेएस में अपनी सेवाओं के साथ प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के लिए बुरी खबर है. खबर ये है कि अब संभवतः उनकी प्राइवेट प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लग सकता है.

डीकेएस से अक्सर ये शिकायतें आती है कि मरीज अस्पताल में इलाज के लिए भटकते रहते है और अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते है. यही कारण है कि आज एक बोर्ड मीटिंग रखी गई है, जिसमें ये फैसला लिया जा सकता है.

सूत्र बताते है कि ये बोर्ड मीटिंग 1 बजे शुरू हुई है. डीकेएस में ऐसे भी कई डॉक्टर मौजूद है जो अस्पताल में वर्षों तक एक भी मरीज का ऑपरेशन नहीं करते है और रायपुर शहर के बड़े-बड़े अस्पतालों में प्राइवेट प्रैक्टिस करते है.

यही कारण है कि यहां कार्यरत डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में अब जल्द ही ड्रेस कोड भी लागू किया जा सकता है. इसे लेकर भी इस बैठक में चर्चा की जानी है.

डीकेएस के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस बैठक में स्टॉफ नर्स द्वारा मरीजों की देखभाल न करने वाली सिस्टरों पर भी कार्रवाई संभव है. जिसकी लगातार शिकायतें भी मिल रही है.