रायपुर। श्री गणेश विनायक ऑय हॉस्पिटल ने डॉक्टर्स डे पर कोरोना महामारी में अपनी जान न्योछावर करने वाले डॉक्टर्स को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर डॉक्टर चारुदत्त कलमकर, डॉक्टर अमृता मुख़र्जी, डॉक्टर रोहित राव, आशिया खान अन्य नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे. सभी ने मोमबत्ती जलाकर उन सभी परमात्मा में लीन हुई आत्मा को सच्चे मन से श्रद्दांजलि दी.

डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर चारुदत्त कलमकर, डायरेक्टर गणेश विनायक ऑय हॉस्पिटल व जाने माने नेत्र सर्जन ने कहा कि “आज के इस कोरोना काल के कठिन दौर में दो लोग एक सरहद के जवान और दूसरे अस्पतालों के डॉक्टर पूरी जी जान से अपना कार्य बखूबी निभा रहे हैं. इसी कारण हमें ऐसा लगा की हमें इन कोरोना रोद्धाओं को जो शहीद हो गए है, आज के विशेष दिन अवश्य याद करना चाहिए. श्री गणेश विनायक ऑय हॉस्पिटल इस जज़्बे को सलाम करता है.

नेत्र चिकित्सकीय सेवा संस्थान श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल एक ही छत के नीचे बेहतरीन गुणवत्ता के साथ सेवा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. पिछले कुछ सालों से टीम एसजीवीईएच अंधत्व के खिलाफ लगातार लढ़ते हुए राज्य को गौरवान्वित कर उसे विश्वव्यापी रूप से पहचान दिला रहा है.

इस हॉस्पिटल में भारत के सुप्रसिद्ध नेत्र संस्थानों जैसे एम्स नई दिल्ली, शंकर नेत्रालय चेन्नई एवं एलवीपीईआई हैदराबाद से प्रशिक्षित नेत्र विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्हीं सेवाओं के परिणामस्वरूप आंखों की जटिल से जटिल बीमारियों का उपचार छत्तीसगढ़ में संभव हो सका है. अब प्रदेश के नेत्र रोगियों को गंभीर नेत्र रोगों के ईलाज के लिए दिल्ली, चेन्नई मुंबई या अन्य बड़े शहरों मे नहीं जाना पड़ रहा एवं इसी हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक रोबोटिक डिजिटल मशीनों द्वारा आंखों की जांच की जाती है. यहां यू. एस. एवं जर्मनी की अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित चार मॉडयूलर ऑपरेशन थियेटर हैं.

श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन एडवांस टॉपिकल फेको पद्धति द्वारा (बिना पट्टी, बिना टांके, बिना इंजेक्शन) फोल्डेबल एवं मल्टीफोकल लेंस का प्रत्यारोपण किया जाता हैं. रेटीना, ग्लूकोमा (काला मोतिया), आंखो का तिरछापन, आंखो की चोट, आंखो के ट्यूमर एवं शिशु नेत्र रोगों आदि के उपचार के साथ चश्मा हटाने वाला ऑपरेशन एवं कृत्रिम नेत्रों (प्रोस्थेटिक आई) का प्रत्यारोपण भी किया जाता है.

इस हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञो की टीम पूरे प्रदेश मे भ्रमण कर सुदूर आंचलिक क्षेत्रों व गावों में शिविर लगाकर आंखो की जांच करती है, ज़रूरतमंद लोगों को चिन्हित कर प्रत्येक माह 15 नेत्ररोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन करती है. साथ ही निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाती है.

श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल मे ग़रीब मरीजों का ऑपरेशन न्यूनतम दरों में किया जाता है. यहां प्रदेश के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेश के भी नेत्र रोगी अपना उपचार करने आ रहे है. मानव सेवा, सच्ची सेवा मानकर यहां के चिकित्सक मरीजों का उपचार करते हैं. कई विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित यह हॉस्पिटल विदेशों मे होने वाले सम्मेलनों (कांफ्रेंस) में साइंटिफिक/रिसर्च पेपर्स प्रेज़ेंट कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत एवं छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहा है जो की हमारे लिए गौरव की बात है.

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’