हेमंत शर्मा,दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन के बठेना गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत मामले में राजनीतिक सियासत होने लगी है. सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बाद सोमवार को बीजेपी विधायक दल की टीम भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. बीजेपी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के क्षेत्र में लगातार हो रही ऐसी घटना को चिंता का विषय बताया है. पूरे छत्तीसगढ़ में सूदखोरों का भय और आतंक है. बठेना गांव पहुंची बीजेपी विधायक दल की टीम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर शामिल थे. विधायक दल ने घटनास्थल का जायजा लिया और मौके पर मौजूद पुलिस से घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही परिजनों से भी बातचीत की.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बठेना की घटना चिंताजनक है. एक ही परिवार के 5 सदस्य की मौत हुई है. मगर यह परिस्थिति अजीब है कि इन्हें जिंदा जलाया गया या बांधकर जलाया गया. पिता-पुत्र की इसकी भूमिका क्या है ? इनके हाथ पैर जले क्यों है ? ऐसे क्या कारण थे कि इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा ? यह सब जांच का विषय है. पाटन क्षेत्र ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में किसान क्यों इस दिशा में जा रहे है ? सूदखोरों का आतंक और भय पूरे छत्तीसगढ़ में है. खुड़मुड़ा में 4 लोगों की हत्या का मामला आज तक सुलझा नहीं है और 10 किलोमीटर के अंदर दूसरी बड़ी घटना हो गई. सरकार के 2 साल में किसान आर्थिक बदहाली की ओर जा रहा है. इस पूर मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- VIDEO : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पहुंचे ग्राम बठेना, एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई थी मौत
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार खुड़मुड़ा की घटना हुई थी और अभी तक मुख्यमंत्री के क्षेत्र में ऐसी घटना हो और गिरफ्तारी न हों सोच सकते है. कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है ? एक घटना सुलझा नहीं है कि एक और बड़ी घटना बठेना में हो गई. मुख्यमंत्री के क्षेत्र में लगातार घटना हो रही है, जो चिंता का विषय है. भाइयों के द्वारा जो बयान आया है कि वो लोग जमीन बेचने की बात कर रहे थे. ऐसा लगता है कि इन्हें कोई न कोई चंगुल में फंसा कर रखा था. इसकी तह तक जाने की आवश्यकता है. खुड़मुड़ा की घटना भूमाफिया का मामला है. अब ऐसा लगता है सरकार के सरंक्षण में ऐसी घटना हो रही है.
इसे भी पढ़ें- एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत मामला : शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, पुलिस ने मौत की बताई ये वजह…
मृतक की बड़ी बहन विनेन्द्र मति जोशी का कहना है कि आत्महत्या है कि हत्या यह जांच का विषय है. कर्ज को लेकर परिवार का मुखिया परेशान था. मानसिक टेंशन में रहता था. हालांकि किस चीज के लिए कर्ज लिया था यह नहीं मालूम है. परिवार के किसी भी व्यक्ति से कोई बात शेयर नहीं किए थे. 2 साल से किसी के घर आते जाते नहीं थे और बातचीत भी नहीं करते थे.
इसे भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल बोले- बठेना और खुड़मुड़ा की घटना को जोड़ा नहीं जा सकता, दोनों अलग-अलग घटनाएं…
बठेना की सरपंच साधना वर्मा ने कहा कि घटना गांव के लिए दुखद है. परिवार का बस्ती या सामाजिक रूप से कोई मेल जोल नहीं था. बस्ती से इनका घर दो से ढाई किलोमीटर दूर है. इनके घर की महिलाओं को बहुत कम लोग देखे होंगे. मृतक संजू जो उसका बेटा है, वो सब्जी बेचने जाता था. बस्ती से दूर है, तो उनके बारे में उतनी जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा में गूंजा बठेना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत का मामला, विपक्ष ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप…
परिजनों को दी 1 लाख की सहायता राशि
इस दौरान यह प्रकाश में आया कि मृतकों की आत्मा की शांति के लिए परिजनों ने मंगलवार को शांतिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. जिस पर भाजपा विधायक दल ने यह निर्णय लिया कि मृतकों के परिजनों पर आकस्मिक कठिन विपदा आई है. ऐसे में शांति पूजन के कार्यक्रम के लिए भाजपा विधायक दल उन्हें 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.