सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। पाटन के बठेना गांव में हुई मौत को प्रदेश में कानून व्यवस्था से जोड़कर देखा जा रहा है. इससे पहले  खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई थी. अब पांच लोगों की मौत की घटना सामने आने के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बठेना और खुड़मुड़ा की घटना को जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

वहीं मुख्यमंत्री ने पाटन क्षेत्र के बठेना गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत मामले में दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. पुलिस की टीम कल से वहां पर मौजूद है.

मुख्यमंत्री ने यह बयान रायपुर के बिरगांव नगर निगम में बिभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के बाद दिया है. पत्रकारों ने पूछा कि इससे पहले भी खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या का मामला सामने आया था. घटना को महीनों बीत चुके है लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने चिंता जाहिर की है. भूपेश बघेल ने कहा कि खुड़मुड़ा की घटना को पाटन के बठेना से जोड़ा नहीं जा सकता. दोनों घटनाएं अलग है. आरोपी अब तक पकड़े नहीं गए है यह चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़े- Breaking News: पाटन में एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत के मामले में हुआ बड़ा खुलासा…

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पाटन में विगत शनिवार को एक दु:खद घटना सामने आई थी. जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी. पिता व पुत्र शव फांसी के फंदे पर मिले थे. वहीं घर से कुछ दूरी पर मां व दो बेटियों के अस्थि अवशेष मिले थे.

इसे भी पढ़े-एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत मामला : शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, पुलिस ने मौत की बताई ये वजह…

(इस पूरे मामले से जुड़े ये खबर भी जरूर पढ़े)