रायपुर. पाटन थाना क्षेत्र बठेना में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने से पूरे प्रदेश में ये मामला चर्चा का विषय बन गया है. इस मामले में पुलिस ने एक बड़ा और चौकाने वाला दावा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार के मुखिया का सुसाइड नोट मिला है जिसमे उन्होंने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या का जिक्र किया है.

फिलहाल पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या ही मान कर जांच कर रही है. शनिवार शाम को जब एक ही परिवार के 5 लोगो के शव मिलने की खबर पुलिस को मिली तो पुलिस के भी होश उड़ गए थे. मुख्यमंत्री के क्षेत्र में खुडमुड़ा में एक ही परिवार के 4 लोगो हत्या का मामला अभी तक पहेली बनी हुई है और अब दूसरा मामला सामने आते ही मौके पर आईजी, एसपी समेत पुलिस के तमाम अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने लगे.

जाने क्या कह रहे है ग्रामवासी

ग्रामवासियों के मुताबिक मृतक राम बृज गायकवाड़ बठेना में अपने पत्नी और एक बेटा दो बेटी के साथ लगभग 10 एकड़ में खेती करता था और सामान्य जीवन जीने वाला व्यक्ति था. इस तरह का कोई आभास आसपास के लोगों को जाहिर नहीं हुआ कि वो किसी परेशानी से गुजर रहे है.

दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की मांग की. (इस पूरे मामले से जुड़े ये खबर भी जरूर पढ़े)