Tata Motors : ऑटोमेकर्स आज यानी 1 मई को अप्रैल महीने की अपनी मंथली सेल्स रिपोर्ट जारी कर रही हैं. इसमें मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया, MG मोटर्स इंडिया और टोयोटा इंडिया ने बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. टाटा मोटर्स की सेल्स सालाना आधार पर अप्रैल में 11.5% बढ़ी है. वहीं, हुंडई की बिक्री में भी 10% की वृद्धि हुई है. कंपनियों ने मार्केट रेगुलेटरी BSC को इसकी जानकारी दी. हम यहां कंपनियों की सेल्स के आंकड़ों के बारे में बता रहे हैं.

Tata Motors की April 2024 में कैसी रही बिक्री

Tata Motors की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी ने April 2024 के दौरान कुल 47 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स यात्री वाहनों की बिक्री की है. कंपनी को ईयर ऑन ईयर बेसिस पर दो फीसदी की ग्रोथ हासिल हुई है. भारतीय बाजार में कंपनी की ओर से बीते महीने में 47983 यूनिट्स की बिक्री की गई है. जबकि इसके पहले April 2023 में कंपनी ने 47107 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में आईसीई वाहनों के साथ ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट के वाहन भी शामिल हैं. बीते महीने कंपनी ने देशभर में 6364 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है.

टाटा के ट्रक और बस

टाटा मोटर्स की कॉमर्शियल वीइकल्स की अप्रैल 2024 सेल्स रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने हेवी कॉमर्शियल वीइकल सेगमेंट में ट्रक की 7,875 यूनिट्स बेचे. वहीं, आईएलएमसीवी ट्रकों की 4,316 यूनिट बेची. पैसेंजर कैरियर सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने 4,502 गाड़ियां बेचीं और एससीवी कार्गो और पिकअप सेगमेंट में 11,823 गाड़ियां पिछले महीने बिकीं.