सत्यपाल सिंह राजपूत. रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम के उस खुलासे से हड़कंप मच गया जिसमें हमने अपनी पड़ताल में बताया था कि छत्तीसगढ़ में एक-एक शिक्षक के भरोसे 4350 स्कूल संचालित है, 457 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है और 83 स्कूलों में एक भी विद्यार्थी नहीं है. इसके अलावा विद्यार्थी विहीन स्कूलों में 78 शिक्षक तैनात हैं.
इस खुलासे के बाद इस पूरे मामले की जानकारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम को हुई और उन्होंने तत्काल कमी पूर्ति के लिए बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए है. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम सायं सिंह टेकाम ने कहा कि एकल शिक्षक स्कूल, शिक्षक विहीन स्कूल, विद्यार्थी विहीन स्कूलों यह जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम से मिली है, जानकारी मिलते ही इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों की बैठक ली गई राज्य स्तरीय बैठक में दिशा निर्देश दिया गया है जल्द कमी पूर्ति की जाएगी.
साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश में शिक्षक औसत छत्तीसगढ़ टॉप में है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी नहीं है ट्रांसफर, अटैचमेंट, कारणों से शिक्षकों की किसी किसी स्कूलों में कमी हुई है. लेकिन ऐसा नहीं है कि वहां शिक्षा बाधित हुई है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रतिनियुक्ति में भी इन स्कूलों में शिक्षक कार्यरत हैं.
उन्होंने बताया कि हाल में ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है. जिसमें 14 हज़ार से ज़्यादा शिक्षकों की भर्ती फिर की जा रही है. जिन स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं वहां इनको प्राथमिकता दी जाएगी.