रायपुर. भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर कल सुबह 11.30 बजे चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में होने वाली है. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के अलावा प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला मौजूद रहेंगे. इस बैठक में उपचुनाव के कैंडिडेट के नाम मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है.

बता दें कि, भानुप्रतापपुर विधायक स्व. मनोज मंडावी के निधन के बाद से ये सीट खाली हो गई है. अब इस सीट पर चुनाव की घोषणा हो गई है. जिसके मुताबिक विधानसभा सीट के लिए 5 दिसबंर को मतदान होगा, वहीं 8 दिसंबर को मतगणना होगी.

हालांकि, इससे पहले भी चुनाव समिति की बैठक की गई थी. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा था कि करीब 14 लोगों के नाम चुनाव समिति को दिया गया है. हालांकि स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी का नाम सबसे आगे चल रहा है.

मरकाम ने बताया था कि, हाईकमान को सारे नाम भेजे जाएंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि इन 14 नामों को लेकर फिर से सर्वे कराया जाएगा. सर्वे के बाद चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशी का नाम तय किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक