गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/रामकुमार यादव, सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों से हाथियों के उत्पात की खबर सामने आई है। मरवाही के कोटमी खुर्द जंगल में एक युवक पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं सरगुजा जिले के उदयपुर वन परीक्षेत्र में 12 हाथियों का झुंड पहुंच गया है, जिसने घरों और फसलों को नुकसान पहुंचाया है। इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

युवक पर हाथी ने किया हमला
मरवाही वनमंडल के कोटमी खुर्द जंगल में युवक मोहर सिंह पुटू और मशरूम बीनने गया था। इसी दौरान अचानक उसका सामना हाथी से हो गया। हाथी को देखकर वह जान बचाने के लिए भागने लगा, लेकिन रास्ते में किसी पेड़ या अन्य चीज से टकराकर गिर पड़ा। तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया।

हमले में मोहर सिंह का पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि अचानकमार टाइगर रिजर्व से एक हाथी बीते दिनों मरवाही वनमंडल के जंगल की सीमा में प्रवेश किया है। माना जा रहा है कि इसी हाथी के हमले से युवक घायल हुआ है। फिलहाल युवक का इलाज जारी है। वन विभाग ने मामले की जानकारी ली है और मुआवजा संबंधित कार्यवाही की जा रही है।

हाथियों के दल मचाया उत्पात
इधर सरगुजा जिले के उदयपुर वन परीक्षेत्र में 12 हाथियों का दल पहुंच गया है। हाथियों ने घाट बर्रा और फतेपुर क्षेत्र में घरों को नुकसान पहुंचाया और फसलें रौंद दी। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार यह दल सुरजपुर प्रेमनगर की ओर से लौटा है। वन विभाग ने हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी हुई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है।

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें