रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज में जंगली हाथियों ने लगातार उत्पात मचाया है. बोरो वन परिक्षेत्र के बलपेदा गांव के कटेलपारा में गुस्साए हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. इस उत्पात में हाथियों ने एक व्यक्ति की जान भी ले ली. घटना बीती रात की है.
दंतेल हाथियों का उत्पात
मिली जानकारी के अनुसार रात्रि तकरीबन 11: 00 बजे को आसपास बलपेद गांव में एक दंतैल हाथी गांव में घुस गया. इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. देखते ही देखते हाय तौबा मच गई. हाथी को भगाने के दौरान 55 साल का राम उरांव हाथी के जद में आ गया, जिससे उत्पाती हाथी ने सिफर राम उरांव पर हमला कर दिया.
हाथी के हमले से 55 वर्षीय व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए ग्रामीणों ने इमरजेंसी डायल 112 की मदद से तत्काल धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया. डॉक्टरों की टीम ने जांच बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि रात में तकरीबन 2 बजे हाथी फिर से वापस गांव में घुस गया. कैलाश यादव और लल्लूराम उरांव के मकान की दीवार को तोड़ फोड़ कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण किसी तरह हाथी को गांव से भगाने में सफल रहे. दंतेल हाथी के उत्पात से लोग दहशत में हैं.
बता दें कि घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं. ग्रामीण हर रोज रतजगा करने को मजबूर हैं. हाथी इलाके के लोगों को कुचल-कुचलकर मौत की नींद सुला दे रहे हैं. वहीं घटना की सूचना को बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गया है.
देखिए ये वीडियो-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus