रायपुर। पुलिस परिवार के सदस्य सोमवार को 22 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को मंत्रालय और पीएचयू का घेराव करने निकले थे. आंदोलन की अनुमति नहीं होने की वजह से उन्हें रास्ते में ही हिरासत में ले लिया गया. हिरासत से छोड़े जाने के बाद परिवार के सदस्य धरने पर बैठ गए हैं.

पुलिस परिवार के सदस्य पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश, 2800 ग्रेड पे, सातवें वेतमनान की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस कड़ी में वे आज मंत्रालय जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया गया. इसके बाद पुलिस परिवार के लोग सप्रे शाला स्कूल के पास धरना पर बैठ गए हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिकर्मी मौजूद हैं.