रायपुर. छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास के बयान से राज्य के किसान भड़क गए हैं. छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ ने भाजपा प्रवक्ता के बयान को किसान विरोधी बताया है. महासंघ ने इस बयान की निंदा करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग भी की है. साथ ही 26 नवंबर को राजधानी रायपुर में ट्रैक्टर रैली का ऐलान किया है.

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के सदस्यों की बैठक रायपुर में हुई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास द्वारा ई टीवी छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में 8 नवंबर को दिए गए बयान को किसान विरोधी बताया. किसानों ने इस बयान की कड़ी निंदा की है. महासंघ के सदस्यों ने बताया कि गौरीशंकर ने किसानों को देशद्रोही कहा है.

अन्नदाताओं को बताया जा रहा है देशद्रोही

किसान नेताओं ने कहा कि जो पार्टी आजादी के आंदोलन में अंग्रेजों का मुखबिरी किया और उनकी गुलामी करते रहे. उस भाजपा पार्टी के प्रवक्ता द्वारा अन्नदाता किसानों को देशद्रोही कहा गया है. देश के गद्दार पार्टी के प्रवक्ता क्या अन्नदाता किसानों को देशभक्ति का प्रमाणपत्र बाटेंगे.

बृजमोहन अग्रवाल ने भी दिया था विवादित बयान

किसान महासंघ के सदस्यों का कहना है कि भाजपा प्रवक्ता और भाजपा प्रदेश इकाई द्वारा किसानों से सार्वजनिक माफी मांगी जाए, क्योंकि इसी तरह का बयान पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी किसानों के प्रति दिया था. माफी नहीं मांगने पर भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

26 नवंबर को होगी ट्रैक्टर रैली

किसान नेताओं ने बताया कि बैठक में केंद्र सरकार के किसान, कृषि और आम उपभोक्ता विरोधी कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. राजधानी दिल्ली के सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को 26 नवंबर को एक साल पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली के देशव्यापी आह्वान पर 26 नवंबर को रायपुर में ट्रैक्टर रैली कर बूढ़ा तालाब धरना स्थल रायपुर में सभा की जाएगी.

 

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में पूर्व विधायक व छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संचालक मंडल सदस्य जनक लाल ठाकुर, सौरा यादव, सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष वीएस रावटे, तेजराम विद्रोही, वेगेंद्र सोनबेर, रघुनंदन साहू, भूपेंद्र सोनकर, टिकेश्वर साहू, विशेष विद्रोही बघेल आदि उपस्थित रहे.