अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में आगजनी की दो अलग-अलग घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया. किसानों की खड़ी फसल में आग लगने से लाखों का धान जलकर खाक हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी है. यह घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम बोईरडीह की है.

खेत में आग लगने से चार से पांच किसानों की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है. वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सकरी की है, जहां पैरावट में आग लग गई है, जिसे बुझाने का काम दमकल विभाग की टीम कर रही है.

दोनों ही घटना में फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं इस संबंध में पलारी थाना प्रभारी के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया पर कोई बात नहीं हो पाई. इसके चलते कितने किसानों को नुकसान पहुंचा है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

देखें वीडियो –