वीरेंद्र गहवई. छत्तीसगढ़ पुलिस की एक महिला एएसआई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे थाने के बाहर समझौता हुए केस का चालान पेश करने के एवज में कथित रूप से 5 हजार रुपए मांगते हुए देखी और सुनी जा सकती है. लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इसी वीडियो के आधार पर प्रार्थी प्रवीण सोनी नाम के व्यक्ति ने बिलासपुर एसपी और एंटी करप्शन ब्यूरो से इसकी शिकायत की है.

प्रार्थी द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक रिश्वत मांगने वाली महिला एएसआई का नाम तररा चौहान है जो वर्तमान में सिविल लाइन थाने में पदस्थ है. इस कथित वायरल वीडियो में बात करने वाले व्यक्ति महिला एएसआई को चालान पेश करने की बात कह रहा है.

वे कहता है कि उक्त मामले में समझौता हो गया है, लेकिन पुलिस को चालान पेश करना है. शिकायतकर्ता के मुताबिक जल्दी चालान पेश करने के एवज में महिला एएसआई 5 हजार रूपए की डिमांड करती है. जब प्रार्थी ये कहता है कि वो उसके छोटे भाई जैसा है, तो वो कहती है कि मैं दूसरों जैसी 10, 20, 50 वाली नहीं हूं…

हालांकि पुलिस ने इस वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर जांच करने का दावा किया है.

देंखे वीडियो