जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं. मामला बगीचा थाना क्षेत्र के बिमड़ा का है, जहां सरकारी स्कूल की एक महिला व्याख्याता और एक महिला कर्मचारी ने यौन प्राचार्य पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामले में छेड़छाड़ के 2 मामले दर्ज करते हुए आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्राचार्य का नाम सुधीर बरला है. पीड़िताओं ने आरोप लगाया है कि आरोपी प्राचार्य फोन पर अश्लील बातें करने के साथ ही व्यक्तिगत तौर पर छेड़छाड़ करता था. मामले में पुलिस ने संजीदगी दिखाते हुए गिरफ्तारी कार्रवाई की है.

फिलहाल बगीचा पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है और पीड़िताओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग आरोपी प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.