बलौदाबाजार. जंगल से भटककर वन भैंसा जिले के ग्राम दशरमा में पहुंच गया. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई. हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसे जंगल वापस भेजने की तैयारी में जुट गया है.

बता दें कि, वन भैंसा पानी और चारे की तलाश में ग्राम दशरमा पहुंचा होगा. जो बार नवापारा जंगल से भटककर गांव आ गया था. वन भैंसा को देखते ही ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई.

रेंजर आईपी खुटे ने बताया कि, वैनभैंसा बारनवापारा से चारे की तलाश में रात में भटककर गांव आ गया है. जिसे वन विभाग की टीम जंगल की ओर वापस भेजने की तैयारी कर रही है.

देखें वीडियो-