राजकुमार दुबे. भानुप्रतापपुर. छत्तीसगढ़ के एक थानेदार पर सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी के आरोप लगे है. इसके बाद वन विभाग ने करीब 2 लाख रुपए के सागौन की लकड़ी से निर्मित फर्नीचर जब्त किया है.
मुखबिर की सूचना पर लोहत्तर थानेदार (कांकेर) महेश कुमार साहू द्वारा सागौन से अवैध रूप से निर्मित फर्नीचर जिसमें दीवान, सोफासेट, डायनिंग आदि लोहत्तर से कहीं बाहर ले जाने वाले हैं.
सूचना पाकर वनमण्डलाधिकारी मनीष कश्यप (भा.व.से.)एवं उप वनमण्डलाधिकारी आर.के.रायस्त के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी देवलाल दुग्गा के नेतृत्व में दो टी गठित कर लोहत्तर से बाहर जाने वाले संभावित रास्ते पर तैनात किया गया.
रात्रि लगभग 12:40 बजे एक पिक-अप गाड़ी क्रमांक CG24L2558 दुर्गूकोन्दल और मानपूर सीमा पर पहुंचा, जिसे रोकने पर गाड़ी में सागौन से निर्मित फर्नीचर पाया गया.
इसके कागजात पूछने पर कोई कागजात नहीं होना बताया गया. पिक-अप गाड़ी के पीछे चार मोटर साइकिल में रायफल लेकर पुलिस वाले चल रहे थे. पिक-अप पकड़ाने पर गाड़ी ड्राइवर के साथी एवं पुलिस वाले फरार हो गए. वन विभाग की टीम द्वारा गाड़ी को जप्त कर भानुप्रतापपुर वन विश्राम गृह लाकर लकड़ी का नापजोख किया गया जप्तीनामा तैयार किया गया और वन अपराध प्रकरण क्रमांक 11339/17 दिनांक 14/06/2021 दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.
जप्त कुल लकड़ी दीवान 4 सेट =1.584घ.मी., दरवाजा फ्रेम 2 नग =0.390घ.मी., डायनिंग 1सेट=0.768 घ.मी.और चौखट कड़ी 4 नग =0.008 घ.मी.कुल =2.750घ.मी. अनुमानित कीमत 200000 ( दो लाख रुपए) आंकी गई है.
स्थानीय विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर चंदन कुमार से कहा कि
मामले की पड़ताल कर उपरोक्त थानेदार पर कार्रवाई करें इस तरह के अधिकारियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन्हें शासन ने समाज एवं संसाधनों की रक्षा हेतु तैनात किया है वहीं चोरी में संलिप्त हैं.
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी महेश कुमार साहू ने कहा पकड़ी गई लकड़ी मेरी नहीं है और न ही मैं इस बारे में कुछ जानता हूं.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक