रायपुर। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस देश से खत्म हो गई है. 5 राज्यों के चुनाव ने यह बता दिया है.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार डींगें हांक रही थी. पूरी सरकार असम में डटी रही और यहां कोरोना से लोग मरते रहे. उन्होंने कहा कि असम की जनता ने छत्तीसगढ़ फॉर्मूले को नकार दिया है. ये हार छत्तीसगढ़ कांग्रेस, भूपेश सरकार की हार है. असम की जनता ने वास्तविक स्थिति को बयां कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- असम में BJP की जीत: रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर कसा तंज, बोले- ‘जहां-जहां किया चुनाव प्रचार, वहां हारी कांग्रेस’

कोरोना को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर में केस जरूर कम हुआ, लेकिन राज्य के दूसरे हिस्सों में केसेज बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत के आकंड़े कम नहीं हुए हैं. कोई भी कदम सतर्कता के साथ उठाये जाने की जरूरत है, नहीं तो स्थिति और खतरनाक हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: SP ऑफिस में पदस्थ ASI की कोरोना से मौत, अब तक 200 पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित

उन्होंने कहा कि जांजगीर कलेक्टर ने निजी ऑक्सीजन के उपयोग पर पाबंदी लगा दिया है. ऑक्सीजन के इंचार्ज बनाये गए अय्याज तम्बोली से मैंने कहा था कि ऑक्सीजन का स्टॉक करके रखा जाए, लेकिन ये नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि चिड़िया चुग गई खेत तो रोने से क्या फायदा. लोगों को जब वेंन्टीलेटर नहीं मिल रहा था, तब सरकार के हांथ पांव फूल रहे थे.

बृहमोहन ने कहा कि आज राजधानी में स्थिति सुधरी है, लेकिन राज्य के दूसरे हिस्सों में आज भी केसेज कम नहीं आ रहे. वैक्सीननेशन को लेकर देश में एक नीति बनी है. यहाँ सरकार इसे अजूबा ना बनाए.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack