रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां यात्रियों की कमी कोविड19 के कारण रद्द कर दी गई है. इसकी पुष्टि रायपुर रेल मंडल के रेल अधिकारियों ने कर दी है.

रद्द की गई ट्रेनों में गाड़ी संख्या 02866 पुरी- लोकमान्य तिलक (एलटीटी) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 एवं 25 मई, गाड़ी संख्या 02865 लोकमान्य तिलक (एलटीटी)- पुरी-  साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 एवं 27 मई, गाड़ी संख्या 02880 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक (एलटीटी) द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 17, 20,24,27 मई, गाड़ी संख्या 02881 लोकमान्य तिलक (एलटीटी)-भुवनेश्वर- द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 19, 22,26,29 मई को रद्द रहेगी.

बता दें कि पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण अबिकापुर एवं जबलपुर तथा नागपुर एवं रायपुर रेल मंडल मध्य चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पिछले दिनों रद्द किया गया था.

ये ट्रेने पहले की जा चुकी है रद्द

  • 01265 जबलपुर-अम्बिकापुर, स्पेशल एक्सप्रेस 13 मई 2021 से आगामी आदेश तक
  • 01266 अम्बिकापुर-जबलपुर, स्पेशल एक्सप्रेस 14 मई 2021 से आगामी आदेश
  • 08709 रायपुर-डोंगरगढ़, मेमू स्पेशल 13 से 31 मई 2021 तक
  • 08710 डोंगरगढ़-रायपुर, मेमू स्पेशल 14 से 31 मई 2021 तक
  • 08746 रायपुर-गेवरा रोड, मेमू स्पेशल 13 से 30 मई 2021 तक
  • 08745 गेवरा रोड-रायपुर, मेमू स्पेशल 14 से 31 मई 2021 तक
  • 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा, मेमू स्पेशल 13 से 30 मई 2021 तक
  • 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, मेमू स्पेशल 14 से 31 मई 2021 तक