ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के नए जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में साइबर फ्रॉड के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक करोड़ लोन दिलाने के नाम पर लगभग 45 लाख रुपए की ठगी की थी. केसीजी पुलिस ने मोबाइल ट्रेस लोकेशन के माध्यम से आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपियों से ठगी की रकम भी जब्त की है.

इसे भी पढ़ें – CG में गुमशुदा RTI कार्यकर्ता का मिला कंकाल : सरपंच ने साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या, जंगल में जलाया था शव, पुलिस गिरफ्त में चारों आरोपी

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने प्रेसवार्ता कर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. एसपी शर्मा ने बताया कि इतवारी बाजार खैरागढ़ निवासी अजिजुल हकीम ने खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इंडिया बुल्स नामक कंपनी से एक करोड़ लोन दिलाने के नाम पर लगभग 45 लाख रुपए की ठगी हुई है. इस पर केसीजी पुलिस ने मोबाइल ट्रेस लोकेशन के माध्यम से आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया और ठगी किए रकम भी जब्त की.

आरोपियों को छत्तीसगढ़ लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों के पास से 1 लाख रुपए के 12 मोबाइल, 8 लाख नगद, 1 लाख रुपए की सोने की चेन, 8 लाख की कार, 27 लाख रुपए के प्रॉपर्टी के कागजात यानि कुल 44 लाख रुपए कैश और सामान मिलाकर जब्त किए गए है.। आरोपियों के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. आरोपियों में शिव बहादुर पाल (30 वर्ष), अफरोज अहमद (26 वर्ष) और दिलीप कुमार (30 वर्ष) शामिल हैं. तीनों प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें – 40 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 8 श्रद्धालुओं की मौत, दो घायल

 चीन में कोरोना का कहर : एक दिन में ही 3 करोड़ 70 लाख केस, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 हजार संक्रमित

CG NEWS : अचानक आंगनबाड़ी भवन गिरने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो…

CG CRIME : कपड़ा गोदामों में चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार, अनोखे ढंग से वारदात को देते थे अंजाम

Post Office News : आसानी से खोलें अकाउंट, जानिए Loan से लेकर Cashback तक का कैसे मिलेगा लाभ…