रायपुर. नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. थाना गोलबाजार क्षेत्र के होटल मेजबान के पास 47 किलो गांजा के साथ फिर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी गांजा को जगदलपुर से रायबरेली (यूपी) ले जा रहे थे. जब्त गांजे की कीमत 4,50,000 रुपए है.
आरोपियों के विरूद्व गोलबाजार थाने में अपराध दर्ज किया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने नशे का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्रवाई करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. सोमवार को नारकोटिक्स सेल की टीम को होटल मेजबान के सामने दो व्यक्ति द्वारा बैग में गांजा रखने की सूचना मिली. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी ने प्रभारी एसीसीयू तथा थाना प्रभारी गोलबाजार को आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथों पकड़ने के लिए निर्देशित किया.

इसे भी पढ़ें – CG BREAKING : कैशियर से दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की लूट, बाइक सवारों ने बीच रास्ते में रोक घटना को दिया अंजाम, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस…

यूपी के रहने वाले हैं दोनों तस्कर

नारकोटिक्स सेल व गोलबाजार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्तियों से बातचीत करने की कोशिश की पर वे भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम पवन सूर्यवंशी एवं पूरन सोनी निवासी रायबरेली (यूपी) का होना बताया. दोनों आरोपियों को 47 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें – Indian Army Job 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का मौका, जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई ?