शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में दिनदहाड़े लूट की बड़ी खबर सामने आई है. प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर को बीच रास्ते में रोककर बाइक सवार बदमाश 10 लाख रुपए लूटकर भाग निकले. मामले में 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर गंज थाना पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 1 से डेढ़ बजे के बीच लूटपाट की वारदात हुई है. प्रॉपटी डीलर का कैशियर आकाश यादव अपने घर से 10 लाख रुपए नगदी लेकर रजिस्ट्री ऑफिस जा रहा था. इस दौरान चूना भट्टी एक्सप्रेस-वे के नीचे ही बाइक सवार 3 अज्ञात लुटेरों ने प्रार्थी को रोककर मारपीट करते हुए हथियार दिखाकर डिग्गी में रखें 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें – 6 रेलवे स्टेशन समेत कई धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी, CM भी टारगेट में…

नाकेबंदी कर जांच की जा रही

एंटी क्राइम यूनिट के प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी आकाश यादव की शिकायत पर जांच की जा रही है. घटना स्थल के आसपास के इलाकों में टीम को सक्रिय कर दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई है. शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकेबंदी कर जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- CG BIG BREAKING : सीएम का दौरा और सीईओ पर गिरी गाज, सीएम के टेकऑफ करते ही जारी हुआ आदेश…