गरियाबंद. देवभोग थाना प्रभारी विकास बघेल अपनी तेज तर्रार छवि के लिए जाने जाते है. राजिम में भी उनकी ऐसी ही छवि रही. अब उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है जिससे ओडिशा के कालाहांडी जिले के एसपी बहुत प्रभावित हुए और उन्हें प्रशस्ति पत्र भेजकर सम्मानित किया है.
दरअसल देवभोग क्षेत्र के 4 युवक ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक युवक की हत्या के इरादे से मारपीट कर वापिस अपने घर लौट आये थे. ओडिशा पुलिस महीने भर बाद भी आरोपियो को पकड़ने में कामयाब नहीं हुई थी तो ओडिशा पुलिस ने मदद के लिए गरियाबंद पुलिस से संपर्क किया. एसपी जेआर ठाकुर के निर्देश पर देवभोग थानाप्रभारी विकास बघेल ने अपनी टीम की मदद से एक घण्टे में चारों आरोपियो को हिरासत में लेकर ओडिशा पुलिस के हवाले कर दिया.
ओडिशा के कालाहांडी एसपी श्रावण विवेक एम देवभोग थाना प्रभारी की कार्यशीली से बेहद प्रभावित हुए. उन्होंने विकास बघेल के नाम प्रशस्ति पत्र भेजकर उनके द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की. एसडीओपी चोपदार प्रशस्ति पत्र लेकर देवभोग पहुंचे जिसे गरियाबंद एसपी के हाथों थाना प्रभारी विकास बघेल को दिया गया. गरियाबंद एसपी और एडिशनल एसपी ने भी विकास के कार्य की सराहना की है.
देवभोग थाना प्रभारी विकास बघेल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि ओडिशा पुलिस द्वारा एक मामले में आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए उनसे सम्पर्क किया गया था. उन्होंने सभी चारों आरोपियों को घण्टेभर में गिरफ्तार कर उनको सौप दिया था. विकास बघेल ने बताया कि उमाशंकर निवासी मटिया, गोविंद देवांगन निवासी उरमाल और गजानन्द कश्यप एवं नवरत्न कश्यप निवासी मूँगझर के खिलाफ ओडिशा के एक युवक पर जनलेवा हमला करने का आरोप है. चारों वारदात को अंजाम देकर वापिस अपने घर आ गए थे. जिन्हें गिरफ्तार कर ओडिशा पुलिस के हवाले कर दिया गया गया है.