पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद अब गरियाबंद के दो बीमार भाइयों का इलाज शुरू हो गया उन्हें प्राथमिक जांच व हिस्ट्री लेकर सारी औपचारिकता पूरी करने के बाद राजधानी रायपुर रेफर करने की तैयारी है.

बीमारी से ग्रसित माधव (32वर्ष) व उसके छोटे ख़िरसिंधू (27 वर्ष) को जब बीएमओ अंजू सोनवानी ने बुलवाने एम्बुलेंस घर भेजा तो इस गरीब परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं था. हमने गरीबी के चलते बीमार से जूझ रहे परिवार की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी.

मां मालती देवी ने बताया कि करीब ढाई साल पहले ख़िरसिंधू जब बीमार पड़ा तब उसे मेकाहारा ले जाया गया था. कुछ परीक्षण के बाद बताया गया कि इलाज में 3 से साढ़े 3 लाख रुपये लगेंगे. दरअसल सरकारी इलाज के लिए इनके पास आधार व राशन कार्ड नहीं थे. आयुष्मान कार्ड में न्यूरो से सम्बंधित बीमारी का इलाज का तब उल्लेख नहीं था. पैसे के अभाव में पीड़ित को लेकर बैरंग लौटे थे, कुछ महीने बाद बड़ा भाई माधव भी इसी बीमारी से ग्रसित हो गया. छोटे के इलाज की कोशिश के दरम्यान कड़वा अनुभव परिवार के पास था, इसलिए बड़े भाई के उपचार की कोशिश नहीं की. इसलिए बेबस मां बेटों के दर्द छुपाने शराब देकर मन को तसल्ली कर लेती थी.

मिलेगी निशुल्क उपचार की सुविधा

देबकी की तरह ही इन दो पीड़ितों की जानकारी जिला उपाध्यक्ष संजय नेताम ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को दी. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर मंत्री के कार्यालय तक पहुंचाई गई. संजय नेताम ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इन जवान बेटों की दर्द भरी दास्तां सुनकर भावुक हुए और शासकीय अस्पताल में पूरे इलाज का आश्वासन दिया.

परिवार के लिए मदद लेकर पहुंचे कांग्रेसी नेता

मामला प्रकाश में आने के बाद इस पीड़ित परिवार के लिए मदद के हाथ उठने लगे है. जनपद उपाध्यक्ष सुखचन्द बेसरा सहयोगी महेश्वर बघेल, नन्दकिशोर बघेल, निराकार डोंगरे के साथ माधव के घर पहुंचे. उन्हें राशन सामग्री देकर उन्हें हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिलाया है.

ये खबर पढ़कर भावुक हुए स्वास्थ्य मंत्री

बीमारी ने ऐसे घेरा की कमाऊ बेटे हो गये दूसरों के मोहताज, निजात दिलाने मसीहा का कर रहे इंतजार…