दिलशाद अहमद, सूरजपुर. जिले में गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है, जहां स्कूल में पढ़ने वाली 19 छात्राएं शिक्षक की हैवानियत की शिकार हुई. छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील बात करने के साथ पढ़ाने के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. मामला सोनगरा स्कूल का है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी शिक्षक की तलाश में जुटी है.
शिक्षक सुमन कुमार रवि पर आरोप है कि वह छात्राओं के साथ अश्लील बातें और अश्लील हरकत करता है. इससे परेशान होकर छात्राओं ने शिक्षा विभाग सहित उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी. इसके बाद शिक्षा विभाग और एसडीएम ने एक टीम गठित कर इस मामले की गंभीरता से जांच कराई, जिसमें मामला सही पाया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया, जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद शिक्षक सुमन कुमार रवि सहित मामले को छुपाने में सहयोग करने वाली महिला शिक्षक पर कार्रवाई करने शिक्षा विभाग ने पुलिस विभाग को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है. पुलिस अब इस मामले में पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर रही है. वहीं दोनों आरोपी शिक्षक अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक