अंबिकापुर। प्रदेश में इन दिनों चोरों का हौसला बुंलद हो गया है. आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच राज्यसभा सांसद के घर भी चोरी हुई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. हैरानी की बात ये है कि सुरक्षा में पुलिसकर्मी थे, इसके बावजूद शातिर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. कैश और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए.

दरअसल, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के घर पर चोरी हुई है. रामविचार नेताम के अंबिकापुर निवास में चोरों ने धावा बोला है. मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है, जिसमें बताया गया है कि 18 मार्च की रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है.

एक शख्स की दो-दो गर्लफ्रेंड, बॉस की कार में घुमाता था प्रेमिका को, 20 लाख रुपए चोरी कर गढ़ी लूट की नकली कहानी, आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक ताला को तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोने के जेवर और नगदी रकम चोरी कर ले गए हैं.चोरों ने मेन गेट का दरवाजा तोड़ा है. इसके साथ ही बैठक रूम का आलमारी तोड़ा है.

SEX रैकेट का पर्दाफाश: इस रिजॉर्ट में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 लड़कियों समेत 15 लोग गिरफ्तार

मुख्य बेडरूम क्र. 1 में 2 आलमारी तोड़ा गया, जिसमें से कीमती 2 अंगूठी, 1 गले का हार चोरी कर ले गए हैं. सामानों को इधर उधर फेंक दिए हैं. चोरों ने जेवरों को निकालकर डब्बे को फेंक दिया. साथ ही तालों को तोड़ दिया है.

शिकायत में बताया गया कि कुल 1 लाख 50 हजार की चोरी हुई है, जिसमें 50 हजार रूपये कैश भी शामिल है. चोरों ने बड़े शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें पुलिस ताकते रह गई और शातिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर नौ दो ग्यारह हो गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus