भारत में Tik Tok को चाहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. Tik Tok को चलाने वाली चीनी कंपनी बाइटडांस (Bytedance) की भारत सरकार से बात चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो टिक-टॉक पर लगा बैन उठ सकता है.
TikTok अपना इंडिया ऑपरेशन InMobi Glance को बेच सकती है, जो एक भारतीय कंपनी है. Glance का शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Roposo पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है. ( इस TikoTok स्टार का ‘Adult’ Video हुआ था वायरल, देखे उनका दूसरा वीडियो)
ताज़ा रिपोर्ट कहती है कि चीनी ऐप डेवलपर ByteDance अपने इस शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के इंडिया ऑपरेशन को InMobi Glance कंपनी को बेच सकती है. बता दें कि सिंतबर 2020 में ऐप पर प्रतिबंध (TikTok Ban) लगाए जाने के बाद हाल ही में भारत सरकार ने TikTok को स्थाई रूप से बैन कर दिया था. संभावना है कि इस स्थाई बैन के फैसले ने ही ByteDance को यह योजना बनाने में मजबूर किया हो. Click ( क्या आप TikTok फैंस है ? तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है)
पिछले महीने भारत से समेटा था कारोबार
तय गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के मामले में भारत सरकार ने टिक-टॉक समेत कुल 59 चाइनीज ऐप को जुलाई 2020 में बैन कर दिया था. तब से भारत में टिक-टॉक की टीम तो थी लेकिन कोई काम नहीं चल रहा था. हाल ही में बैन को स्थायी करने के बाद पिछले महीने टिक-टॉक ने 2000 कर्मचारियों को हटा दिया था जिससे कई लोग रातों-रात सड़कों पर आ गए थे.