रायपुर। बीजापुर जिले में नक्सली मुठभेड़ की घटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की की शहादत पर राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. शहीद के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है.
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने जवान की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और केंद्र सरकार और राज्य सरकार के समन्वय से प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा जल्द ही होगा.
इसे भी पढ़ें : हनी ट्रैप का शिकार हो रहे डॉक्टर; न्यूड वीडियो कॉलिंग में कई फंसे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुठभेड़ में घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने कहा है कि हमारे जवान नक्सलियों की मांद में घुस कर वीरता और साहस के साथ उनसे मुकाबला कर रहे हैं. हमारे जवानों ने नक्सलियों को एक सीमित दायरे में समेट दिया है. हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.
Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक