रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज राजभवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सौजन्य भेंट की. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री बघेल को शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया. मुख्यमंत्री ने भी राज्यपाल को साड़ी भेंट कर सम्मान किया.

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए किए गए कार्यों की सराहना की और उनका अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री बघेल ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से अनुसूचित क्षेत्रों में नगर पंचायत की स्थापना के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए.

उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना एवं चन्दूलाल चन्द्राकर चिकित्सा महाविद्यालय के संबंध में भी चर्चा की. साथ ही उच्च शिक्षा विभाग की समन्वय समिति और आदिवासी मंत्रणा परिषद् की बैठक जल्द बुलाने को कहा. उइके ने कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर विभिन्न शासकीय विभागों और विश्वविद्यालय स्तर पर नौकरी कर रहे हैं.

फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रकरणों का न्यायालय में जल्द सुनवाई कराएं और दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई करें. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक