रायपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने महिलाओं को सम्मानित किया. जिसमें एक नाम सुप्रिया पांडे का भी है. सुप्रिया Lalluram.com की पत्रकार है. जिन्होंने अपने दम पर पत्रकारियों के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है. अपनी बेटी सुप्रिया को सम्मानित होता देख परिजन काफी खुश है. वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

रायपुर की रहने वाली सुप्रिया पांडे के पिता विनोद कुमार पांडे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल है. मां संगीता पांडे हाउस वाइफ है. सुप्रिया सरस्वती शिशु मंदिर से स्कूल की पढ़ाई की है. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिया विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ जर्नलिज्म (M.J.) की डिग्री ले चुकी है. सुप्रिया को पत्रकारिता में अभी दो साल का अनुभव है. उसके परिवार में कोई भी पत्रकार नहीं है. इसके बाद भी वो इस फील्ड को चुनी. क्योंकि उसे पत्रकारिता करने का शौक था.

महिलाएं कर रही अच्छा काम

इस मौके पर राज्यपाल अनुसुइया उईके ने कहा कि महिलाओं का हौसला अफजाई करने के लिए उनका सम्मान किया गया है. जिससे उनको प्रेरणा मिलती है. छत्तीसगढ़ में बहुत सी ऐसी बहनें हैं, जिनको नारी रत्न से सम्मानित किया गया. वो बहुत अच्छा काम कर रही हैं. इसलिए सोचा कि क्यों न उनका सम्मान राजभवन में बुलाकर किया जाए. ताकि वो बेहतर काम करें. कई बहनें राजभवन को देखा भी नहीं, ना ही कभी राज्यपाल से मिली. उन सभी का सम्मान राजभवन में किया गया.

इस दिन भी करेंगी आमंत्रित

उन्होंने कहा कि इससे आने वाली युवा पीढ़ी को एक नई दिशा मिलेगी. राजभवन का भी एक सेल ग्रुप बनेगा. जिनमें सशक्त महिलाओं को जोड़ा जाएगा. जिसके जरिए राजभवन की गतिविधियां भी उन्हें प्राप्त होती रहे. राज्यपाल सभी महिलाओं को 15 अगस्त और 26 जनवरी को भी आमंत्रित करेंगी.

इन महिलाओं का हुआ सम्मान

सम्मानित होने वाली महिलाओं में महिला बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया, पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई, समाज सेवी पद्मश्री शमशाद बेगम, महिला उत्थान पद्मश्री फुलबासन बाई यादव, चिन्हारी लोकमंच पद्मश्री ममता चंद्राकर, पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा, कत्थक नृत्य मांडवी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका कौशल, कुलपति अरूणा पल्टा, छग राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, छग राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, रायपुर की उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, छग बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे, हॉकी पद्मश्री सबा अंजुम, ओलम्पियन (हॉकी) रेणुका यादव, बेटमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर नीता डूमरे, स्वयं सहायता समूह, सेरीखेड़ी उजाला ग्राम संगठन, कैंसर सर्जन डॉ. मौ रॉय, कोरबा कलेक्टर किरण कौशल, सफल व्यवसायी पूनम गुप्ता, चेयरपर्सन सत्यबाला अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज श्रुति यादव, केपीएस स्कूल की प्राचार्य प्रियंका त्रिपाठी, समाज सेविका भावना बोहरा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मगदली तिर्की, विधिक विशेषश्रता से जनसेवा अंकिता पांडेय, समाज सेविका पल्लवी मनुदेव, प्रकृति सेविका डॉ. पलक जायसवाल, सबला बन सुरक्षा सरिता पुरेम, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना शर्मा, समाज सेविका शारदा सोनी, समाज सेविका डॉ. अनुराधा विश्वास, ललिता राठिया, युवा सरपंच भारती जांगड़े.

इसके अलावा फोटोग्राफर अनम खान, समाज सेवा बबिता किशोर बघेल, छग की प्रथम जेसीबी हैवी व्हीकल चालिका दमयंती सोनी, नर्स आंचल मतलाम, हंसवाहिनी महिला मंडल तरूणी सारथी, चिकित्सा सेवा प्रेरणा पाठक, समाज सेविका पार्वती मंडावी, समाज सेविका राधा नाग, सरपंच मंगतीन नेताम, डायरेक्टर फार्मेसी इंस्टिट्यूट प्रो. स्वर्णलता सराफ, एमजीएमआई हॉस्पिटल निदेशक प्रो. दीपशिखा अग्रवाल, समाज सेविका काजल सचदेव, स्टाफ नर्स इनीड स्मृति, ताइक्वांडो खिलाड़ी सुरेशा चौबे, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सत्यभाषा आडिल, चैंबर ऑफ काूर्स की महिला विंग की अध्यक्ष मिनाक्षी टूटेजा, महिला उद्यमी जेनिफर दास, अधिवक्ता एवं समाज सेविका मोनीता साहू, अधिवक्ता एवं समाज सेविका स्मिता पांडेय, व्यवसायी नीना अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता रूना शर्मा, समाज सेविका शुभा मिश्रा, आईएनएच चैनल की पत्रकार सोनल भारद्वाज, पत्रकारिता रत्ना शर्मा, अतिरिक्त कलेक्टर पद्मनी भोई साहू, शिक्षिका उर्मिला देवी, व्यवसाय मंजूलता बढ़रिया, प्रभारी कुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, समाज सेविका शताब्दी पांडेय, राष्ट्रीय सेवा योजना नीता बाजपेयी, सुप्रिया पांडेय, प्रिया पांडेय का भी सम्मान हुआ.