रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके मद्देनजर आज राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा की. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही बचाव के लिए उठाये गए कदमों की जानकारी ली.

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रदेश के रायपुर दुर्ग भिलाई और अन्य शहरों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण में बढोतरी हो रही है. इसे रोकने के लिए प्रभावी उपाय किया जाए. इसके लिए सामाजिक संगठनों के प्रमुखों, उद्योगपतियों, राजनीतिक दलों के प्रमुखों, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों, सभी पद्धति से सम्बंधित चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, दवा कारोबारी, व्यापारियों, पत्रकारों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करें. कोरोना से लड़ने के लिए कार्ययोजना बनाएं. ताकि प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.

निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाए- राज्यपाल

उन्होंने कहा कि इस बीमारी से ग्रसित गरीब लोगों के इलाज और उनके दवाइयों के खर्च का उपयुक्त इंतजाम किया जाए. जिससे उन पर आर्थिक भार न पड़े. उनके लिए निशुल्क इलाज की भी व्यवस्था की जा सकती है. उइके ने कहा कि लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण लोगों में भय व्याप्त हो रहा है. इसे दूर करने के लिए संचार माध्यमों से जन जागरूकता अभियान चलाएं. उन्हें यह बताएं कि वे कोरोना से डरे नहीं बल्कि जागरूक होकर इसका सामना करें. लक्षण पाए जाने पर सामने आकर परीक्षण कराएं. हम सचेत रहकर जल्द इस बीमारी से मुक्त हो पाएंगे.

रायपुर में कोरोना से मचा कोहराम

बता दें कि रायपुर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना वायरस से रविवार को राजधानी में 37 लोगों की मौत हुई थी. राजधानी में अकेले 2833 कोरोना मरीज सामने आए थे. वहीं पूरे प्रदेश में रविवार को कोरोना के 10 हजार 521 मरीजों की पहचान हुई थी. जबकि 82 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.

इसे भी पढ़ें- इंडोर स्टेडियम में 350 बेड का कोविड-19 अस्पताल बनकर तैयार, जानिए क्या-क्या रहेगी सुविधा ?

प्रदेश में कोरोना के भयावह आंकड़े

छत्तीसगढ़ में राहत भरी खबर ये है कि 5 हजार 707 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अबतक प्रदेश में 3 लाख 48 हजार 121 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 4 हजार 899 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 90 हजार 277 है. जबकि आज 40 हजार 178 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें