रायपुर। देश की तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा कर रही है. ऐसे में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया और एक्साइज ड्यूटी कम कर दी. इसी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के GST मंत्री ने प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने को लेकर बड़े संकेत दिए हैं.

राहत भरी खबर: पेट्रोल-डीजल के बाद अब खाद्य तेल भी होगा सस्ता, बढ़ी कीमतों से राहत के लिए सरकार ने टैक्स में की कटौती

इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार डबल होशियारी कर रही है.  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक्साइज के जगह अतिरिक्त सेस ले रही है. बहुत बड़ी राशि केंद्रीय पूल पर सेस के माध्यम से एकत्रित कर रही है. केंद्र सरकार राज्यों के साथ अव्यावहारिक कर रही है. सेस की राशि राज्यों के साथ नहीं बांटी जाती. एक तरह से केंद्र सरकार अपने पैस टैक्स के रूप में पैसा अपने पास रख रही है. केंद्र सरकार होशियारी करके एक्साइज की राशि कम की है, जिसमें केंद्र से राज्यों को 41-42 प्रतिशत राशि मिलती है.

राजधानी में एक ही दिन में 2 हत्याएं: गौरा-गौरी कार्यक्रम में चाकू मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, 2 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

केंद्र सरकार डबल होशियारी कर रही है. एक तरफ दिखा रही है कि तेल के दाम कम किए हैं, जबकि हिमाचल समेत कई राज्यों में चुनाव हारने के बाद ये फैसला लिया गया है, वो भी राज्यों को मिलने वाली राशि को कम किया गया है. जनता को केंद्र सरकार दिखाना चाह रही है कि तेल के दाम कम किए हैं. इसीलिए हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कह दिया था कि हम लोग महंगाई के कारण चुनाव हो गए. केंद्र सरकार अपने जो आया का जरिया है, उसे प्रभावित नहीं होने दे रही है, बल्कि राज्यों को वैट कम करो करके नुकसान पहुंचाने की होशियारी की है.

बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, धनतेरस की खरीददारी कर घर जाते समय अपराधियों ने पीछे से सिर में मारी गोली, आरोपियों का अबतक नहीं लगा सुराग

वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के GST मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरकार विचार कर रही है कि वैट को कितना कम किया जा सकता है. साथ ही सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों पर पेट्रोल और डीजल की दरें कम हो सकती हैं. वैट कम होने से आम आदमी को राहत जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि CM भूपेश बघेल को वैट कम करने को लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा. पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सकते हैं. हम दूसरे राज्यों में पेट्रोल डीज़ल पर लगे वैट और अंतर की तुलना कर रहे हैं. अगले 1-2 दिन में विभाग से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. जो भी संभावनाएं हैं, उनका ख़ाका तैयार करके मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा जाएगा.

पति का बेरहमी से कत्ल: शराबी पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, सलाखों के पीछे हत्यारिन, 2 बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया

बता दें कि आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत है. पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol diesel price ) में कमी करने के बाद आज भी दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.01 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.96 रुपये प्रति लीटर है. रायपुर में एक लीटर पेट्रोल के दाम 101.86 रुपये है.

राज्य/शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 104.01 86.71
मुंबई 109.96 94.13
कोलकाता 104.65 89.78
अमृतसर 105.79 89.47
भोपाल 112.54 95.39
पटना 107.90 93.09
रायपुर 101.86 93.77