लक्ष्मीकांत बंसोड, डौंडी। बालोद जिले के डौंडी इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. शराब ने रिश्तों की पहचान खत्म कर दी है. गांव की गलियों में खुलेआम अवैध शराब बिक रही है. ऐसे में पत्नी शराब की लत के कारण हत्यारिन बई गई. शराब के नशे में धुत पत्नी अपने पति को डंडे से पीट-पीट मार डाली. अब बच्चे बिन मां-बाप के हो गए हैं. पिता की मौत हो गई और मां सलाखों के पीछे चली गई. दोनों बच्चों को संभालने वाला कोई नहीं है.

बैंक से लिया था लोन, फसल हो गई बर्बाद, कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

दरअसल, डौंडी थाना क्षेत्र में शराबी पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है. मामूली विवाद में पत्नी अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाई और पति मन्नू नेताम को डंडे से पीट-पीट कर माली. पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस अब हत्यारिन पत्नी के हाथों में हथकड़ी लगाकर जेल ले गई है.

बीच सड़क पर लात से पीट-पीटकर ले ली जानः रुपए को लेकर हुए विवाद में शराबी ने दो लोगों को लातों से मारा, बुजुर्ग की मौत

जानकारी के अनुसार डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंघोला के आश्रित ग्राम कंजेली में पत्नी ने वारदात को अंजाम दिया है. लगभग 11 बजे पति-पत्नी में विवाद हुआ और पत्नी ने पति को मौत को मार डाला. गांव के लोग खेत गए हुए थे और घर के लोग भी नहीं थे, जिसके कारण मामला देर शाम ग्रामीणों को पता चला.

बदले की आग में कत्ल: नौकरों ने काम से निकाले जाने पर पति-पत्नी को दी थी खौफनाक मौत, अब इस सुराग से सलाखों के पीछे पहुंचे हत्यारे…

गांव में बैठक हुई तो पत्नी ने हत्या की घटना को कबूल लिया, जिसके बाद देर शाम 7 ग्रामीण डौंडी थाने पहुंचे और जानकारी दी. सूचना पर डौंडी पुलिस मौके पर पहुच पंचनामा कर जांच की. आरोपी महिला सोनबाई नेताम से पूछताछ कर रही है.

महिला बैंकर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में IPS अधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि परिवार में 4 लोग थे, जिसमें पति-पत्नी औऱ बो बच्चे. बेटी बाहर रहकर पढ़ाई कर रही है. वहां वारदात के वक्त बेटा भी घर में नहीं था. दोनों भाई बहन काम से बाहर गए हुए थे. अब दोनों भाई बहन मां-बाप के बिना हो गए हैं. मां हत्या के आरोप में जेल चली गई है, जबकि पिता की मौत हो गई.

खाद की किल्लत से किसान की आत्महत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं और सरकार चुनाव में व्यस्त है

अब सवाल ये है कि गांव में अवैध शराब ने पत्नी को शराबी बना दिय़ा. ऐसे में एक हंसता खेलता परिवार समाप्त हो गया. इस वारदात के बाद पुलिस क्या अवैध शराब के धंधे पर लगाम लगाएगी या फिर ऐसे ही परिवार तबाह होते रहेंगे. ये आने वाला वक्त बताएगा की क्या नशा परोसने वालों को भी कानून से सजा मिलेगी या फिर ऐसे ही परिवार उजड़ता रहेगा.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें