CG News : लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. गुरूर नगर में तहसील कार्यालय के सामने गुमटी लगाकर सालों से अपना व्यवसाय कर रहे दुकानदारों के सामने अब रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. नगर पंचायत ने गुमटियों को हटाकर नए कॉम्प्लेक्स के निर्माण का फैसला लिया है. गुमटी दुकानदारों ने शुक्रवार को कलेक्टर जनदर्शन पहुंचकर नीलामी की प्रक्रिया में असक्षम बताकर उन्हें प्राथमिकता देने की बात कही है.


इसी मुद्दे को लेकर गुमटी में व्यवसाय करने वाले लोगों ने कलेक्टर से शिकायत की है और मांग की है कि उन्हें नई दुकानों में प्राथमिकता दी जाए. उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ेगा और वह परिवार समेत धरने पर बैठ जाएंगे.
तहसील कार्यालय के सामने सालों से गुमटी लगाकार व्यवसाय करने वाले लोगों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि वह पिछले 10 साल से अधिक समय से यहां व्यवसाय करते आ रहे हैं. ऐसे में उनकी दुकानों को हटाकर पुराने छोटे व्यापारियों को प्राथमिकता नहीं दी जाए तो वह बेरोजगार हो जाएंगे. उनका कहना है कि इस व्यवसाय को भरोसे पूरा परिवार चलता है. अगर उन्हें निर्माण होने वाले दुकानों में प्राथमिकता नहीं दी गई तो वह परिवार समेत तहसील कार्यालय के सामने धरने देंगे.

कलेक्टर जनदर्शन में शिकायतकर्ता नरेन्द्र राजपूत ने बताया कि लगभग 10 वर्षों से तहसील कार्यालय के सामने गुमटी लगाकर व्यवसाय करते हैं. इसे लेकर नगर पंचायत की ओर से अधिसूचना जारी की गई है कि गुमटियों को हटाकर नया कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. वह इसका समर्थन करते हैं. लेकिन इतने सालों से जगह पर काबिज हैं, इसलिए हमे हमारा हक मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि नए कॉम्प्लेक्स की दुकानों को लेकर नीलामी की प्रक्रिया न अपनाई जाए. उनकी उतनी आवक नहीं हुई है कि नीलामी में दुकान खरीद सकें. गुमटी दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाए. इसी संबंध में आवेदन सौंपने वह कलेक्टर के पास पहुंचे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

