आज से गुप्त नवरात्र शुरू हो गई है. इसे माघ गुप्त नवरात्रि भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व है.

 साल में आने वाली दो मुख्य नवरात्रि चैत्र नवरात्रि और शरद नवरात्रि के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन इसके अलावा तीन और नवरात्रि मनाई जाती हैं. ये हैं पौष गुप्त नवरात्रि, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि, और माघ गुप्त नवरात्रि. माघ माह में पड़ने वाली नवरात्रि को माघ गुप्त नवरात्रि कहते हैं. इस बार माघ गुप्त नवरात्रि  की शुरूआत 12 फरवरी से यानी आज से हुई है. इस नवरात्रि को शिशिर नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है.

 नवरात्रि के महाप्रयोग

एक लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उस पर मां की मूर्ति या प्रतिकृति की स्थापना करें. मां के समक्ष एक बड़ा घी का एकमुखी दीपक जलाएं. सुबह और शाम मां के विशिष्ट मंत्र का 108 बार जप करें. मंत्र होगा – “ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे.”  तंत्र मंत्र की साधना करने वाले लोग माघ गुप्त नवरात्रि में आधी रात में मां दुर्गा की पूजा करते हैं.

जाने इस शुभ योग के बारे में

इस बार नवरात्रि पर बहुत ही शुभ योग बन रहे हैं. सर्वार्थसिद्धियो, त्रिुपष्कर अमृतसिद्धि और राजयोग रहेंगे. इन दस दिनों में एक तरफ मां की पूजा अर्चना विशेष फलदायी रहेगी, वहीं इन दिनों में इन शुभ योगों के कारण कोई भी मंगलकार्य शुरू हो सकते हैं. इसके अलावा इन 10 दिनों में भवन, वाहन आदि की खरीददारी भी शुभ रहेगी.

जाने कुछ खास उपाय

  • धन संबंधी परेशानी के लिए

नवरात्रि के प्रथम दिन कन्याओं को सुगंधित और ताजा फूल भेंट में देना शुभ होता है. इसके साथ ही, कोई श्रृंगार सामग्री भी अवश्य दें.

  • मां को प्रसन्न करने के लिए

आप मां को प्रसन्न करना चाहते है तो सफेद वस्त्र छोटी कन्याओं को दें.

  • कार्यों में सफलता के लिए

अगर कार्यों में सफलता पाना चाहते हैं तो लाल वस्त्र छोटी कन्याओं को दें.

  • बच्चों की उन्नति के लिए

प्रथम दिन मां को प्रसन्न करने के लिए श्वेत फूल अर्पित करें.

  • भौतिक कामना के लिए

अगर आपके दिल में कोई भौतिक कामना है तो गुलाब, चंपा, मोगरा, गेंदा, गुड़हल पुष्प अर्पित कर खुश करें.

  • स्वास्थ्य के लिए

पहले दिन देवी के चरणों में गाय का शुद्ध घी अर्पित करने से आरोग्य का वरदान मिलता है जिससे शरीर निरोगी रहता है.