सत्यपाल सिंह राजपूत. रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय कर्मचारियों के लिए पांच कार्य दिवस का आदेश लागू कर दिया है. लेकिन इस आदेश के साथ ही अब छत्तीसगढ़ सरकार के लिए एक नई परेशानी सामने आ गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें छुट्टी नहीं दी जा रही है तो उन्हें अतिरिक्त भत्ता दिया जाए. कर्मचारियों का कहना है कि हमारी इमरजेंसी सेवा है और सेवा का कार्य करते रहेंगे. कर्मचारियों का कहना है कि वे मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे है.

स्वास्थ्य एवं बहुउददेशीय कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मी आवाज़ बुलंद करने लग गए हैं. पंकज पांडे स्वास्थ्य एवं बहुद्देशीय संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों स्वास्थ्य विभाग सरकारी विभाग नहीं है क्या ? यहां के अधिकारी कर्मचारी सरकार के अधिकारी कर्मचारी नहीं है ? आख़िर इनके साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है? भेदभाव क्यों हो रहा है? हम सभी जानते हैं कि हमें छुट्टी नहीं मिलेगी लेकिन छुट्टी के बदले अतिरिक्त भत्ता दिया जाए.

सहायक शिक्षकों की हड़ताल खत्म, शासन ने कहा- मांगों पर विचार किया जाएगा… 11 दिसंबर से अब तक मानी जाएगी छुट्टी, मिलेगा वेतन भी