रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली दौरा से लौट आए हैं. टीएस सिंहदेव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवतन पंजाब की तर्ज पर अचानक होने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है.

पंजाब की तर्ज पर अचानक मुख्यमंत्री बदले जाने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि अचानक नहीं एक प्रक्रिया है, जो चल रही है. लोग ढाई-ढाई साल की बात कर रहे हैं, ढाई साल भी बीत गया. कहीं न कहीं चर्चा चलती रहती है. चर्चा को अंजाम तक ले जाने की जो बात है, वो निर्णय के रूप में आ जाता है.

दिल्ली से रायपुर लौटे टीएस सिहदेव ने रायपुर एयरपोर्ट मीडिया ने सवाल पूछा आपने कहा था फैसला हाईकमान के पास सुरक्षित है तो फिर इतनी देरी क्यो हो रही है. इसपर टीएस ने कहा कि ये हाईकमान का विशेषाधिकार है कि जब मामला उनके पास है तो फैसला भी उन्ही की तरफ से आएगा कोई समय सीमा नहीं रहती. व्यवहारिकता की बात होती है.

पंजाब में किसी ने नही सोचा था कि ऐसी स्थिति आएगी स्तिथि आ गई. कई कारण होते है उसे देखकर हाइकमान निर्णय लेते है. यही नही तो बदलाव को लेकर लोगों में कौतूहल को लेकर टीएस ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में सरकार बननी थी तो 2 – 3 दिनों में ही ऐसा लग रहा था कि निर्णय कब होगा. कौन मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन ये निर्णय छोटे नहीं होते इसमे समय लगता है.

हाईकमान का विशेषाधिकार है कि जब मामला उनके पास है तो फैसला भी उन्ही की तरफ से आएगा. कोई समय सीमा नहीं रहती. व्यवहारिकता की बात होती है. पंजाब में किसी ने नही सोचा था कि ऐसी स्तिथि आयेगी स्तिथि आ गई. कई कारण होते है उसे देखकर हाइकमान निर्णय लेते हैं. यह स्वाभाविक है कि पूरे राज्य में मुख्यमंत्री के विषय को लेकर चर्चा हो रही है. लोगों में कौतूहल भी है, जिस तरह बेटी की शादी में समय लगता है. ठीक उसी तरह यह विषय भी बड़ा है. इसीलिए इसमें समय लग रहा है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री शपथ के समय भी पहले चर्चा थी, पर अचानक निर्णय आया.

इसे भी पढ़ेः चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, राजधानी में भी हुआ 100% टीकाकरण