CG News : नितिन नामदेव, रायपुर. 3 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. रक्षाबंधन के दिन भी महिलाएं हड़ताल पर डटी हुई हैं. रायपुर संभाग की मितानिन 7 अगस्त से हड़ताल कर रही हैं. वहीं संभागवार योजना के तहत आज बिलासपुर संभाग की मितानिनों ने प्रदर्शन किया.

क्या है इनकी मांगे ?

  •  कार्यरत मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फेसिलिटेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) अंतर्गत संविलियन
  • मानदेय क्षतिपूर्ति में 50 प्रतिशत की वृद्धि
  •  एन.जी.ओ. के अंतर्गत मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फेसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कार्य नहीं करने और ठेका प्रथा बंद करने की मांग.

सभी संभागों में प्रदर्शन

मितानिन संघ की हड़ताल सभी संभागों में भी किया जा रहा है. 7 अगस्त को रायपुर, 8 अगस्त को दुर्ग संभाग, 9 अगस्त को बिलासपुर संभाग में हड़ताल किया गया. कल यानी रविवार को  सरगुजा संभाग और 11 अगस्त को बस्तर संभाग में मितानिन हड़ताल करेंगी.

मितानिन संघ ने अपनी 3 प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है. इससे पहले 29 जुलाई को भी राजधानी रायपुर में संघ की ओर से जोरदार प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखी थीं. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर मांगे पूरी नहीं की गई, तो वे कामबंद और कलमबंद आंदोलन की चेतावनी दी. प्रदेशभर में मितानिनों की संख्या लगभग 72,000 है, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाती हैं.