संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के चिल्फी चिल्फी चौकी में तेज रफ्तार बाइक सवार पुल से टकरा गई. मौके पर ही तीनों युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत घोषित कर दिया.
दरअसल, तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर ग्राम फुलवारी से घुटरकुंडी रिश्तेदारी में जा रहे थे. तभी रास्ते में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई.
इसे भी पढ़े-नकली सोने के बिस्किट थमाकर ठेकेदार से ठगी, लाखों रुपए लेकर आरोपी फरार…
इस दुर्घटना को लेकर चिल्फी चौकी प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों युवक तेज रफ्तार बाइक में बोड़तरा की तरफ से पंडरिया की ओर जा रहे थे. तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और तीनों युवक पुल में टकरा गए.
इसे भी पढ़े-बड़ी खबर : सरकार और सीमेंट ट्रांसपोर्टर के बीच नहीं बनी बात, इसे होगा करोड़ों का नुकसान
सूचना के बाद आनन-फानन में युवकों को सामुदायिक अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में निराला सोनवानी, मथुरा समेत विष्णु भास्कर शामिल हैं. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़े- Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’