रायपुर। छत्तीसगढ़ के जिले कड़ाके की ठंडी के चपेट में आ गए हैं. कई इलाके कोहरे से ढंक गए हैं. कोहरे के कारण सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. ठंडी भी लगातार कहर बरपा रही है. कई जिलों में शीतलहरी का प्रकोप है. कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ऐसे में प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टरों ने स्कूलों की 3 दिन की छुट्टी के आदेश दिए हैं.

कवर्धा में स्कूल की टाइमिंग चेंज

कवर्धा जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. जिलेभर के शासकीय और आशासकीय स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है. सुबह 7 बजे से लगने वाली स्कूल सुबह 9 बजे से 12 :30 तक लगेगी. 9 बजे से लगने वाली स्कूल 12:45 से 4 बजे तक लगेगी. ये फैसला मौसम को देखते हुए और बच्चों का सेहत को देखते हुए लिया गया.

कोरबा जिले में छुट्टी घोषित

कलेक्टर संजीव झा ने विद्यार्थियों के हित में अहम फैसला लिया है. अत्यधिक ठंड और शीतलहर के मद्देनजर तीन दिवस अवकाश घोषित किया है. शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालय के लिए आदेश लागू किया है. छात्रों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता था.

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में छुट्टी घोषित

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में पिछले तीन दिनों से जोरदार ठंड पड़ रही है. पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है. भारी ठंड को देखते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने समस्त स्कूलों को अवकाश करने आदेश किया जारी है. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए आदेश किया जारी है. 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है.

मनेन्द्रगढ़ में भी छट्टी घोषित

मनेन्द्रगढ़-बढ़ती ठंड ,शीतलहर और कोहरे के मद्देनजर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने बड़ा फैसला लिया है. जिले में संचालित समस्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में अवकाश के निर्देश दिए हैं. 4 जनवरी से 7 जनवरी तक अवकाश के आदेश दिए हैं.

सरगुजा में भी स्कूलों की छुट्टी

सरगुजा जिले में भी ठंड के कारण स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी घोषित की गई है. 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. सरगुजा जिले में अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण सरगुज़ा कलेक्टर कुंदन कुमार ने आदेश जारी किया है. प्राथमिक से लेकर उच्चत्तर माध्यमिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

बिलासपुर में भी छुट्टियां घोषित

बिलासपुर में बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. शीतलहर और कड़ाके की ठंड के चलते तीन दिनों तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है. कलेक्टर ने सरकारी और निजी दोनों स्कूलों पर अनिवार्य रूप से लागू करने का आदेश जारी किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus