प्रतीक चौहान. रायपुर. हां, ये सच है. छत्तीसगढ़ का उद्यानिकी विभाग अब किसानों से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखवा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि विभाग ऐसा क्यों करेगा ? तो चलिए आपको इसके पीछे की खास वजह भी बताते है.

उद्यानिकी विभाग के सूत्र बताते है कि विभाग के उच्च अधिकारियों ने आपदा में अवसर खोज निकाला है. उद्यानिकी विभाग मुख्यमंत्री के नाम किसानों से ये पत्र लिखवाने की तैयारी में है जिससे डीबीटी सिस्टम खत्म करने का आग्रह किया गया है.

उद्यानिकी विभाग के उच्च अधिकारियों ने बकायदा इसके लिए प्रारूप भी जारी कर दिया है. जो तमाम जिलों में अधिकारियों को भेज दिया गया है और ये कहा गया है कि वे मुख्यमंत्री के नाम अधिक से अधिक पत्र किसानों से लिखवाएं और जिससे सीधे उन्हें विभाग से फलदार पौधे, बीज और खाद्य उपलब्ध हो सके.

दरअसल अभी विभिन्न योजानाओं के तहत किसानों के पास ये सुविधाएं है कि वे अपने हिसाब से अधिकृत दुकानों और विभिन्न नर्सरी से फलदार पौधे, बीज, खाद्य ले ले और उसे वहां से जो बिल मिले उसे वो विभाग में जमा करें और उसमें मिलने वाली सब्सिडी का फायदा सीधे किसान के खाते में पहुंच जाती है.

लेकिन इससे उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को कोई भी लाभ नहीं होता है. यही कारण है कि अपने स्वार्थ के लिए अधिकारी किसानों से इस स्कीम को खत्म कर सीधे विभाग से पौधे, खाद्य और बीज उपलब्ध करवाने के लिए चिट्ठी लिखवा रहे है.

यदि आपके साथ भी उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने गड़बड़ी की है या आपको भी शासन की विभिन्न योजानाओं का लाभ नहीं मिल पा रहे है तो हमें 9329111133 नंबर पर फोन करें हम आपकी आवाज उठाएंगे और आपको शासन की योजनाओं का लाभ नियमों के मुताबिक दिलाने का प्रयास करेंगे.